बालूमाथ / बारियातू़ बारियातू थाना अंतर्गत फुलसू गांव के बिरहोर टोला के समीप रविवार की देर शाम सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. इसकी पहचान बालूभांग गांव निवासी रंजन पासवान (25 वर्ष) पिता सरजू पासवान के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार रंजन रविवार की शाम बाइक से फुलसू गांव जा रहा था. इसी दौरान शिव गुरु परिचर्चा कार्यक्रम से लौट रहे एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उसकी बाइक में पीछे से जोरदार धक्का मार दिया. घटना के बाद वाहन भाग गया. वहीं, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. तत्काल उसपर किसी की नजर नहीं पड़ी. घटना के करीब एक घंटे बाद राहगीरों तथा अन्य ग्रामीणों ने उसे देखा. इसके बाद उसे सीएचसी बालूमाथ भेजवाया. यहां चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. उसकी गंभीर स्थिति देख उसे तत्काल रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स जाने के दौरान ही रास्ते में घायल रंजन पासवान की मौत हो गयी. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. रंजन का अंतिम संस्कार सोमवार की शाम स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया. रंजन की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना के बाद से बालूभांग गांव में मातम पसरा है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है