लातेहार ़ हूल दिवस पर भोगनाडीह में आदिवासी समाज पर लाठीचार्ज करने के विरोध में भाजपा ने जिला मुख्यालय में झारखंड सरकार पुतला दहन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने की. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि चतरा सांसद कालीचरण सिंह व लातेहार विधायक प्रकाश राम मौजूद थे. मौक पर सांसद ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार आदिवासियों के साथ राजनीति कर रही है. आदिवासियों को बरगला कर आदिवासियों का हितैषी बन कर सत्ता में आने वाली इस सरकार के निर्देश पर हूल दिवस पर भोगनाडीह में आदिवासी समाज के लोगों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया. इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री आदिवासी हाे और उस प्रदेश में आदिवासियों पर अगर लाठी चार्ज हो तो इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं हो सकता है. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की. विधायक श्री राम ने इस लाठीचार्ज की घोर निंदा की और कहा कि झारखंड में अब आदिवासी भी सुरक्षित नहीं हैं. जिला अध्यक्ष ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश की आदिवासी समाज भी जान गयी है कि झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार उनकी हितैषी नहीं है. राज्य सरकार के इशारे पर भोले-भाले आदिवासियों पर लाठी चार्ज किया जा रहा है. कार्यक्रम में पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, राजधानी प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह, राजीव रंजन पांडेय, बंशी यादव, विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, नीलमणी, विवेक चंद्रवंशी, मुरली प्रसाद, प्रमोद कुमार, आनंद सिंह, विष्णुदेव प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है