लातेहार. भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव से मिला और मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में सदर थाना कांड संख्या 104/25 व 107/25 के केश को सक्षम पदाधिकारी से पर्यवेक्षण करा निर्दोष व्यक्तियों को केस से रिहा करने का अनुरोध किया गया. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि गत 20 मई को प्रतिनिधिमंडल ने सदर थाना क्षेत्र के जालिमखुर्द गांव का दौरा कर पीड़ित परिवार एवं ग्रामीणों से घटना की पूरी जानकारी ली थी. पीड़ित परिवार के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की है. प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मामले में सभी निर्दोष व्यक्तियों को रिहा कराने का आग्रह किया. मौके पर जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह व पूर्व जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजधानी प्रसाद यादव शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है