लातेहार. सदर प्रखंड के जालिमखुर्द गांव में पीड़ित परिवार से मंगलवार को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा. प्रतिनिधिमंडल की ओर से पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली जायेगी. उक्त जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में चतरा सांसद कालीचरण सिंह, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, विधायक प्रकाश राम, जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा तथा पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह शामिल रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है