21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा ने राशन वितरण में गड़बड़ी पर कार्रवाई की मांग की

भाजपा ने राशन वितरण में गड़बड़ी पर कार्रवाई की मांग की

बरवाडीह़ प्रखंड भाजपा मंडल कमेटी ने लातेहार उपायुक्त को संबोधित एक आवेदन बीडीओ रेशमा रेखा मिंज को सौंपा है. आवेदन में प्रखंड के आदिम जनजाति परिवारों के राशन में हुए घोटाला की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गयी है. भाजपा मंडल महामंत्री मनोज प्रसाद के नेतृत्व में आदिम जनजाति परिवार के राशन वितरण में घोर अनियमितता बरते जाने की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि चार जुलाई को सैदुप गांव की आदिम जनजाति महिला अपने 20 दिन के बच्चे को गोद में लेकर प्रखंड कार्यालय राशन लेने पहुंची थी. लेकिन उसे राशन नहीं मिला. इसके बाद प्रखंड प्रमुख ने गांव का दौरा कर जानकारी लेने के बाद उपायुक्त को पत्र लिखकर राशन वितरण में अनियमितता को लेकर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया था. लेकिन मामला उजागर होने के बाद भी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. आवेदन में आगे कहा गया है कि एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं होती है तो भाजपा मंडल कमेटी के द्वारा आंदोलन किया जायेगा. मौके पर ईश्वरी सिंह, अशोक प्रसाद, दीपक तिवारी, ओम प्रकाश गुप्ता, विनोद कुमार सिंह, मनोज प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, अमरेंद्र रजक, दिलीप पासवान, सतीश यादव, प्रवीण कुमार, पप्पू यादव व नरेश सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel