महुआडांड़़ मानसमणि दीप सेवा संस्थान सरनाधाम बारेसाढ़ तथा बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में अंतर प्रखंड स्तरीय कांवर जल यात्रा का आयोजन किया गया. काफी संख्या में बाबा भक्तों ने कांवर लेकर 51 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर सरनाधाम के शिवलिंग पर जल अर्पित किया. गुरुवार सुबह कांवरियों का जत्था लोध जलप्रपात पहुंचा. यहां बूढ़ा बाबा महादेव की परिक्रमा और दर्शन के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जल उठाया गया. पूजा के उपरांत कांवरिये यात्रा पर रवाना हुए. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी मनोज कुमार व बारेंसाढ़ थाना प्रभारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहे. बजरंग दल के सूरज साहू के नेतृत्व में स्वयंसेवक भी सक्रिय दिखे. यात्रा का रूट बूढ़ा घाघ से होते हुए लोध, चटकपुर, पंडरीटोली, हामी, रेंगाई, केनाटोली, महुआडांड़ मुख्य बाजार, राजडंडा, बोहटा, बांसकरचा, अक्सी, चेतमा होते हुए रामसेली गांव के सरनाधाम तक रहा. यात्रा के दौरान बोल बम के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा. कांवरियों के लिए ग्राम लोध, चटकपुर, दुर्गा बाड़ी, महुआडांड़, राजडंडा, बोहटा व बांसकरचा में ठहराव, भोजन व जलपान की व्यवस्था की गयी थी. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, बजरंग दल के सूरज साहू, प्रदीप जायसवाल, विट्टू राय समेत कई कार्यकर्ता जुटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है