23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होलंग में बाड़ीबांध का टूटना प्रशासनिक उदासीनता का परिणाम : जिप उपाध्यक्ष

होलंग में बाड़ीबांध का टूटना प्रशासनिक उदासीनता का परिणाम : जिप उपाध्यक्ष

बालूमाथ़ लातेहार जिप उपाध्यक्ष अनिता देवी ने शनिवार को बालूमाथ प्रखंड के होलंग गांव स्थित बाड़ीबांध का मुआयना किया. कहा कि इस बांध के टूटने से दर्जनों किसानों की कमर टूट गयी है. पूरे साल भर की खेती बर्बाद हो गयी. उन्होंने कहा कि बांध का टूटना स्पष्ट रूप से प्रशासनिक उदासीनता का परिणाम है. इस बांध का निर्माण किसानों की सिंचाई सुविधा के लिए किया गया था. यह बांध कई सौ एकड़ खेत में सिंचाई के लिए पानी की कमी को दूर करता था, पर भारी वर्षा के कारण बांध के टूट जाने से किसानों के सपने भी टूट गये. सैकड़ों एकड़ खेत में बालू भर गया है. बीड़ा नष्ट हो गया है. किसानों की धान रोपनी बर्बाद हो गयी. अब चिंता यह है कि किसानों की जीविका कैसे चलेगी. उन्होंने कहा कि बांध के ऊपर सड़क का निर्माण किया गया था. यह सड़क होलंग से कीता गांव को जोड़ती थी. प्रखंड व जिला मुख्यालय जाने का यह यहां एकमात्र रास्ता था. इसके टूटने से स्थानीय लोगों का संपर्क भी पूरी तरफ से टूट गया है. जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन के उदासीनता के कारण यह बांध टूटा है. प्रशासन ससमय पहल करती तो इस बांध को टूटने से बचाया जा सकता था. उन्होंने अविलंब बांध की मरम्मत करवाने व किसानों की फसल व जमीन के नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel