चंदवा.प्रखंड अंतर्गत लाधुप पंचायत के दुधीमाटी गांव में शुक्रवार की दोपहर बाद वज्रपात से एक बैल की मौत हो गयी. पशु मालिक इतवरिया देवी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर घर के सामने मचान के समीप सभी जानवर बंधे थे. इसी दौरान बारिश शुर हुई और ठनका गिरा, जिससे एक बैल की मौत हो गयी. महिला ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. घटना की सूचना के बाद लाधुप पंसस बुधन गंझू पीड़ित परिवार से मिले. पंसस ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारियों से मुआवजा दिलाने की कोशिश की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है