बारियातू़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख उर्मिला देवी व बीडीओ अमित कुमार पासवान ने संयुक्त रूप से की. बैठक में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर चलाये जानेवाले अभियान की विस्तार से जानकार दी. बताया कि इसके तहत लोगों को तीन प्रकार की दवाई खिलायी जायेंगी. इसमें एडमेंडाजोल, डीइसी व विटामिन की गोली शामिल है. अभियान 10 अगस्त से शुरू होगा. प्रत्येक बूथ पर दवाओं की उपलब्धता रहेगी. डॉ कुमार ने बताया कि अभियान के दूसरे दिन से सभी सहिया व सेविकाएं अपने-अपने पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर दवा खिलायेंगी. यह अभियान 15 दिनों तक चलेगा. बीडीओ श्री पासवान ने बताया कि अभियान के दौरान लापरवाही नहीं बरतें. गर्भवती महिलाओं व गंभीर रूप से बीमार लोगों को यह दवा नहीं देनी है. प्रचार वाहन की मदद से प्रचार-प्रसार जारी है. सभी पंचायत प्रतिनिधि व कर्मियों को भी अपने स्तर से दवा के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की गयी है. बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी समीर भेंगरा, बीपीएम मृत्युंजय कुमार, शिक्षा विभाग के बीपीओ बिरेंद्र भगत, एमटीएस पंकज कुमार पांडेय, पंचायती राज कोऑर्डिनेटर पंकज पांडेय, जेएसएलपीएस के नितेश कुमार, एमपीडब्ल्यू संदीप कुमार, बलराम कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है