चंदवा़ प्रखंड के नगर ग्राम स्थित मां उग्रतारा मंदिर में रखी गयी दानपेटी की कुंडी काटकर चोरी की घटना के बाद हर ओर रोष का माहौल है. ज्ञात हो कि यह मंदिर झारखंड समेत अन्य राज्यों के लिए भी आस्था का केंद्र है. घटना में संलिप्त चोरों की गिरफ्तारी की मांग लगातार उठ रही है. इसे लेकर शनिवार देर शाम चंदवा नगरवासी के बैनर तले शहर में कैंडल मार्च निकाला गया. मोमबती लेकर लोग चोरी की घटना में संलिप्त अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी, मंदिर को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कर रहे थे. इंदिरा गांधी चौक से मार्च शुरू किया गया. शहर भ्रमण करते लोग थाना परिसर पहुंचे. यहां पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार से मुलाकात की. अपनी मांगों को रखा. पुनि श्री कुमार ने लोगों को आश्वस्त किया कि पुलिस सभी तथ्यों व बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच-पड़ताल कर रही है. घटना में शामिल चोर जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे. मंदिर में सुरक्षा को लेकर दो सुरक्षा बल तैनात करने की बात कही. कैंडल मार्च में राजेंद्र यादव, संजीव आजाद, शशिकांत मिश्रा, अजय वैद्य, चंद्रभूषण केसरी, दीपू सिन्हा, रविराज, दीपक निषाद, सौरभ श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह, हिमांशु सिंह, रिक्की वर्मा, पवन कुमार, छोटू कुमार, नकुल, सुरेश, अक्षय, विनीत, पंकज दुबे समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है