23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल में कैरियर की संभावना, नेतृत्व की क्षमता भी होती है विकसित : डाॅ मनीष

खेल में कैरियर की संभावना, नेतृत्व की क्षमता भी होती है विकसित : डाॅ मनीष

चंदवा़ हुटाप पंचायत अंतर्गत एकमहुआ खेल मैदान में अकेला दिलबहार क्लब एकमहुआ के बैनर तले चल रहे फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गोली की टीम ने जीत लिया. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि डॉ मनीष कुमार सिंह समेत अन्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इसके बाद फाइनल मैच तूफान क्लब, गोली बनाम ज्योति क्लब, हड़गड़वा के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में हड़गड़वा की टीम को परास्त कर गोली की टीम ने खिताब पर कब्जा जमा लिया. तीसरे स्थान पर चीता-11 खलारी की टीम रही. अतिथि ने विजेता, उपविजेता व तीसरे स्थान पर रहनेवाली टीम को खस्सी, ट्रॉफी व नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि भाग-दौड़ भरे इस जीवन में खेल मनोरंजन का बेहतरीन जरिया है. इससे मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है. इसमें कैरियर की भी संभावना है. नेतृत्व की क्षमता विकसित होती है. स्थानीय प्रतिभा को बेहतर मंच प्रदान करने में ऐसे टूर्नामेंट सहायक होते हैं. मौके पर सकिंदर मुंडा, संजय साव, जितेंद्र प्रसाद, मुकेश गंझू, सुरेश गंझू, नितिन टोप्पो, पप्पू टोप्पो, धर्म ज्योतिष टोप्पो, सुदीप मिंज, आशु टोप्पो, निर्मल तिर्की, राजा टोप्पो समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे. करंट लगने से बच्ची घायल

बालूमाथ़ बारियातू प्रखंड के नवाडीह गांव में करंट लगने से डेढ़ वर्षीय बच्ची घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार सनाया प्रवीण (डेढ़ वर्ष) पिता मो तौफीक अंसारी नवाडीह स्थित अपने घर में खेल रही थी. इसी दौरान बिजली के नंगे तार के संपर्क में आ गयी. इससे उसे जोरदार करंट का झटका लगा. झटके से वह बेहोश हो गयी. परिजन तत्काल उसे उपचार के लिए बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये. यहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel