चंदवा. चंदवा के जमीरा गांव निवासी एक पिता को करीब छह माह बाद न्याय मिल पाया है. उसकी बेटी को पुलिस ने कर्नाटक से सकुशल बरामद किया है. बच्ची को चंदवा लाकर कागजी व कानूनी प्रक्रिया के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. जमीरा गांव की उक्त लड़की बीएस कॉलेज लोहरदगा में पढ़ाई करती थी. इसी दौरान एक अधेड़ व्यक्ति उसे बहला-फुसला कर अपने साथ कर्नाटक ले गया. घटना दिसंबर 2024 की है. अधेड़ लड़की के परिजनों से यह दावा करता था कि उसने लड़की से शादी कर ली है. इसके बाद उसकी वापसी को लेकर उसके पिता ने काफी कोशिश की. फिर उन्होंने इसकी जानकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए श्री शाहदेव ने इसकी जानकारी एसपी लातेहार को दी. उनसे मुलाकात कर मामले में मदद करने की बात कही थी. एसपी के निर्देश के बाद एक स्पेशल टीम गठित की गयी. यह टीम कर्नाटक गयी. वहां से सकुशल लड़की को बरामद कर लिया गया. कानूनी प्रक्रिया के बाद लड़की को परिजनों को सौंप दिया गया है. श्री शाहदेव ने एसपी लातेहार समेत चंदवा पुलिस का आभार जताया है. ओम राधे मीठी मम्मा की पुण्यतिथि मनायी मनिका. प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में गुरुवार को ओम राधे मीठी मम्मा की 60 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इसमें प्रखंड के सभी पंचायत के प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के लोग उपस्थित होकर मम्मा जी को स्मृति पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. केंद्र की संचालिका कविता बहन ने मीठी मम्मा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मातेश्वरी जी का लौलिक जन्म वर्ष 1919 है. उनके बचपन का नाम ओम राधे था. जब वह ओम की ध्वनि का उच्चारण करती थीं इसलिए वह ओम राधे के नाम से जाना जाने लगा. उन्होंने कहा कि ओम राधे मीठी मम्मा बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि की थीं. मौके पर लीलामणि देवी, रमेशवर सोनी, संध्या देवी, सीमा देवी, राजकुमार, अंजू देवी, प्रतिमा देवी, माधुरी देवी, शकुंतला देवी व सुमन कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है