लातेहार. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बाल संसद गठन के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. बाल संसद के प्रधानमंत्री एवं सेनापति ने संसद अध्यक्ष एवं विभाग प्रमुख की उपस्थिति में शपथ ली. विभाग प्रमुख नीरज कुमार लाल ने कहा कि बाल संसद छात्रों का एक लोकतांत्रिक शैक्षिक संगठन है, जो प्रधानाचार्य के संरक्षण में छात्रों द्वारा संचालित होता है. इसका उद्देश्य शिक्षण संस्थानों के सुचारू संचालन में छात्रों की अनुशासन युक्त सहभागिता है. बाल संसद संरक्षक एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने कहा कि बाल संसद परिषद एवं विभाग का बंटवारा अपने-अपने किशोर भारती, कन्या भारती, बाल भारती एवं शिशु भारती प्रमुख की देखरेख में होगा. नये सत्र 2025-26 की शिक्षण एवं व्यवस्था पक्ष को सुचारू रूप से संचालन में अनुशासन युक्त सहभागिता सुनिश्चित करेंगे. प्रधानमंत्री को गोपनीयता की शपथ बाल संसद अध्यक्ष ने एवं सेनापति को गोपनीयता की शपथ विभाग प्रमुख ने दिलायी. नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एवं सेनापति को फूल का माला पहनाकर एवं हनुमान चालीसा भेंट कर सम्मानित किया गया. शपथ ग्रहण समारोह में विद्यालय के सभी आचार्य व दीदी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है