बारियातू. प्रखंड मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बाल संसद का गठन किया गया. प्रधानाचार्य जीतेंद्र राम ने मां शारदे व भारत माता के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत की. कहा कि ऐसी चुनावी प्रक्रिया से लोकतांत्रिक मूल्यों, नेतृत्व क्षमता व व्यवहार-कुशलता का विकास होता है. अध्यक्ष पद के लिए बाल भारती से दो व कन्या भारती से दो उम्मीदवारों के नाम आये. प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार किया. दो मतदान केंद्र बनाये गये थे. पीठासीन पदाधिकारी के रूप में वीणा देवी व मतदान कर्मी के रूप में लक्ष्मण राम व शशि कुमार सिंह नियुक्त थे. कुल 102 छात्रों ने मताधिकार का प्रयोग किया. बाल भारती से भैया आकाश कुमार को 89 व अंकित कुमार सिंह को 13 मत मिले. कन्या भारती में बहन रूचि कुमारी व काजल कुमारी को समान रूप से 51-51 मत मिले. प्रधानाचार्य की उपस्थिति में टॉस में बहन रुचि कुमारी विजयी घोषित हुईं. विजयी प्रत्याशियों का स्वागत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है