23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कक्षाएं हुई सामान्य, पर प्रचंड गर्मी से बच्चे बेहाल

गर्मी की छुट्टी के बाद करीब-करीब सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल खुल चुके हैं. कक्षाएं सामान्य रूप से चल रही है.

चंदवा़ गर्मी की छुट्टी के बाद करीब-करीब सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल खुल चुके हैं. कक्षाएं सामान्य रूप से चल रही है. लेकिन सूरज की तपीश कम नहीं हुई है. शरीर जला देनेवाली गर्मी के बीच बच्चे स्कूल आने को मजबूर हैं. भले ही विद्यालय खुल गये हैं, पर पड़ रही भीषण गर्मी से बच्चे परेशान हैं. प्रखंड का तापमान करीब 40 डिग्री के आसपास है. ऐसे में बच्चों का स्कूल आना और जाना अभिभावकों को भी साल रहा है. दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. चार-पांच बजे के बाद ही बाजार सामान्य हो पा रहा है. सभी विद्यालय की छुट्टी 11 से 11.30 के बीच हो रही है. इस वक्त प्रचंड गर्मी पड़ती है. ऐसे में छोटे-छोटे बच्चे चिलचिलाती धूप में परेशान होकर घर जा रहे हैं. मौसम विभाग की भी मानें तो 20 जून के पहले माॅनसून का आगमन नहीं दिख रहा है. ऐसे में चिलचिलाती धूप व गर्मी आने वाले सप्ताह में भी सतायेगी. कई विद्यार्थी तीन-चार किमी दूर से पैदल स्कूल आ रहे हैं. अभिभावकों ने सरकार से चिलचिलाती धूप को देखते हुए आगामी सप्ताह सभी सरकारी-गैर-सरकारी जूनियर व मध्य विद्यालय बंद करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel