28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्र की पिटाई को लेकर जिला के अधिकारियों से की शिकायत

छात्र की पिटाई को लेकर जिला के अधिकारियों से की शिकायत

लातेहार. सदर प्रखंड के होटवाग गांव में संचालित अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय में एक छात्र के साथ की गयी मारपीट की घटना ने तूल पकड़ लिया है. छात्र के परिजन समाहरणालय पहुंच कर आइटीडीए प्रवीण कुमार गगराई को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा गया है कि इस विद्यालय की रसोइया कुना देवी ने अन्य छात्रों के साथ मिल कर कक्षा छठी के एक छात्र की जम कर पिटायी कर दी. रसोइया की पिटाई से छात्र की हालत खराब हो गयी है. वह आइसीयू में भर्ती है. ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि उसका एक भाई जो उसी विद्यालय में पढ़ता है उसे भी मारपीट कर स्कूल से भगा दिया गया है. हालांकि, रसोइया कुना देवी ने इस मारपीट की घटना से इंकार किया है. परिजनों ने बताया कि छात्र की हालत बहुत ही खराब है. मेदिनीनगर से भी उसे रेफर कर दिया गया है. लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह उसका इलाज बाहर ले जा कर कराये. परिजनों ने उपायुक्त व आइटीडीए निदेशक को एक ज्ञापन भी सौंपा है. ज्ञापन में उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुकन राम व रसोईया पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. ज्ञापन में प्रधानाध्यापक सुकन सिंह, रसोइया व रसोइया के बेटे ओम प्रकाश को हटाने की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel