बरवाडीह़ प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ रेश्मा रेखा मिंज की अध्यक्षता में सभी विभागों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में बीडीओ ने सभी पंचायतों में चल रहे मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास, अबुवा आवास, बिरसा हरित क्रांति योजना, आम बागवानी, आपूर्ति, कृषि के तहत गड्ढा खोदो अभियान आदि की समीक्षा की. बीडीओ ने पंचायत व रोजगार सेवक को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत में चल रही योजनाओं में तेजी लाते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करें. बीडीओ ने सभी पंचायत सचिव को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र का आवेदन अनावश्यक लंबित नहीं रखते हुए सभी आवेदनों का त्वरित एवं निष्पादन करने की बात कही. उन्होंने अबुआ आवास योजना 23-24 एवं 24-25 के लंबित आवास को समय पर पूर्ण करने निर्देश दिया. जिन लाभुकों ने राशि लेकर काम नहीं किया है उन्हें नोटिस निर्गत करें अथवा राशि वापसी की प्रक्रिया का पालन करें. सभी पंचायत सचिवों को इस वर्ष अत्यधिक बारिश से ग्रामीणों का घर गिरा या क्षतिग्रस्त हो गया है. उन्हें नजदीक के पक्का भवन में शिफ्ट करने की व्यवस्था करने की बता कही है. उन्होंने बारिश से हुए घरों के नुकसान का सर्वे करने का निर्देश दिया है. मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी रामनाथ यादव, सहायक व कनीय अभियंता समेत सभी पंचायत सेवक व रोजगार सेवक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है