लातेहार. प्रदेश कांग्रेस के महासचिव आलोक दुबे, मुख्य प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव व महासचिव डॉ राजेश गुप्ता का शनिवार मेदिनीनगर जाने के क्रम में परिषदन भवन में कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी सह प्रदेश प्रतिनिधि पंकज तिवारी ने स्वागत किया. प्रदेश महासचिव ने कहा कि संगठन सृजन-2025 कार्यक्रम में सभी कांग्रेसियों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है. केंद्र की भाजपा सरकार देश को धर्म व संप्रदाय के नाम पर बांट रही है. एक खास संप्रदाय पर नये कानून लाकर हमला किया जा रहा है. संविधान पर लगातार हमला हो रहा है. प्रवक्ता किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस संविधान पर हमला व छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी. आगामी 14 अप्रैल को डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती पर प्रदेश के सभी जिलों में मानव शृंखला बनाकर संविधान बचाने का संकल्प लिया जायेगा. मौके पर कई कांग्रेसी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है