चंदवा़ शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम संपन्न कराने को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सभी चौक-चौराहों पर मुक्कमल व्यवस्था की थी. मुहर्रम जुलूस में वाहनों को जाम से बचाने को लेकर शहर में रूट डायवर्ट किया गया था. इसी दौरान स्थानीय इंदिरा गांधी चौक पर पुलिस के साथ झड़प का मामला प्रकाश में आया है. सुरक्षा में लगे पुलिस जवानों ने बताया कि स्थानीय तिलैयाटांड़ निवासी मो अनस अपनी बाइक से इंदिरा गांधी चौक की ओर से मेन रोड की ओर जाने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात आरक्षी जोखन राम ने उसे बदले हुए रूट से जाने को कहा. इसके बाद दोनों के बीच कहा-सुनी हो गयी. इसी बहस के बीच अनस ने अपने मोबाइल से आरक्षी के चेहरे पर प्रहार कर दिया. इससे जोखन राम जख्मी हो गये. घायल अवस्था में अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां उनका उपचार जारी है. इसके बद अन्य पुलिस जवान ने उक्त युवक को हिरासत में ले लिया है. मामले पर तहकीकात जारी है. विधायक का जनता दरबार 10 और 11 को लातेहार. लातेहार विधायक प्रकाश राम लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में जनता दरबार का आयोजन कर रहे हैं. इसी कड़ी में लातेहार विधानसभा क्षेत्र के बालूमाथ प्रखंड में 10 तथा लातेहार प्रखंड कार्यालय परिसर में 11 जुलाई को जनता दरबार का आयोजन किया गया है. विधायक श्री राम ने इस आशय को लेकर उपायुक्त लातेहार को पत्र लिखकर संबंधित प्रखंड में अधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति कराने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है