गारू. प्रखंड तथा आसपास के क्षेत्रों में दो दिनों से लगातार बारिश होने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. बारिश होने के कारण प्रखंड के तीन गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया है. प्रखंड के सुरकुमी, हेसवा व भंवरबंधा के ग्रामीणों का संपर्क कट गया है. प्रखंड के आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार से लगातार बारिश हो रही है. इसके कारण कुड़िल (मिर्चैया) तथा दक्षिणी कोयल नदी पूरे उफान पर है. कुड़िल नदी के उफान में होने के कारण तीन गांव सुरकुमी, हेसवा व भंवरबंधा के दो हजार से अधिक ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण कई ग्रामीण के घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. वहीं, किसानों की स्थिति दयनीय हो गयी है. किसान अत्यधिक बारिश के कारण खेती-बारी का काम नहीं कर पा रहे हैं. लगातार बारिश के कारण बिजली आपूर्ति भी बाधित हो रही है. मेगा स्वास्थ्य शिविर आज लातेहार. चतरा सांसद कालीचरण सिंह के प्रयास से रविवार को शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को सुबह 11 बजे से एक दिवसीय नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर लगेगा.यह जानकारी सांसद के जिला स्वास्थ्य प्रतिनिधि डॉ चंदन ने दी है. उन्होंने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में रांची के प्रसिद्ध और अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा विभिन्न रोगों की जांच और इलाज किया जायेगा. सेवाओं में सामान्य स्वास्थ्य जांच, नेत्र जांच, हृदय रोग, नस, दंत, त्वचा रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग व शिशु रोग की जांच एवं सलाह शामिल है. इसके अतिरिक्त बीपी, शुगर, खून की जांच एवं निशुल्क दवा का वितरण किया जायेगा. डाॅ चंदन ने बताया कि यह शिविर आम लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह नि:शुल्क आयोजित की गयी है. डाॅ चंदन ने अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील जिला वासियों से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है