लातेहार ़ जिले में बुधवार की सुबह से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. लगातार बारिश से जिला मुख्यालय समेत कई प्रखंडों के नदियों में अचानक जलस्तर बढ़ गया है. जिला मुख्यालय के औरंगा और जायत्री नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया है. कई मुहल्लों में पानी भर गया है. सदर प्रखंड के नावागढ़ विद्यालय के मुख्य द्वार पर जल जमाव होने से बच्चों को स्कूल के अंदर जाने में काफी परेशानी हुई. लगातार बारिश से जिला मुख्यालय की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. दिन में ही रात का नजारा दिख रहा था. जिसके कारण लोग अपने वाहनों की लाइट जला कर यात्रा करते देखे गये. उपायुक्त ने की अपील : लगातार बारिश और मौसम में आये बदलाव को देखते हुए उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा आगे भी कुछ दिन बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. प्रशासन और मौसम विभाग की नजर पूरी स्थिति पर बनी हुई है. नागरिकों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे भारी वर्षा के दौरान सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर शरण लें. अत्यधिक आवश्यक नहीं हो तो यात्रा से बचें. जलभराव वाली सड़कों पर वाहन चलाते समय सतर्क रहें. झरनों, नदियों व तालाबों से दूर रहें. वर्षा के समय खेतों, खुले मैदानों, पेड़ों या किसी ऊंचे स्तंभ के पास नहीं रहना चाहिए. इनके पास बिजली गिरने की सबसे ज्यादा आशंका रहती है. विद्युत सुचालक उपकरणों से दूर रहें और घर में चल रहे टीवी, फ्रिज आदि उपकरणों को बंद कर दें. बारिश होने पर पेड़ों के नीचे किसी भी हालत में न रुकें. किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और सरकारी सूचना स्रोतों पर भरोसा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है