23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता दरबार में सामने आये भ्रष्टाचार के मामले

सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में सोमवार को विधायक प्रकाश राम की ओर से जनता दरबार लगाया गया.

लातेहार. सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में सोमवार को विधायक प्रकाश राम की ओर से जनता दरबार लगाया गया. यहां कई गांवों के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपा. इस दौरान जमीन से जुड़े मामलों समेत मनरेगा में भ्रष्टाचार और योजनाओं में अनियमितता को लेकर लोगों ने अपनी बातें रखी. विधायक ने मामलों की जांच कर एक सप्ताह में कार्रवाई का निर्देश दिया. 15वें वित्त के प्रखंड समन्वयक सुमन कुमारी को ग्राम प्रधान के चयन में अनियमितता बरतने पर फटकार लगायी गयी. वहीं मनरेगा योजनाओं में भी कई शिकायतें सामने आयी. विधायक ने कहा कि अंचल और प्रखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है. प्रखंड़ और अंचल कर्मी कार्यशैली में सुधार लायें, नहीं तो कार्रवाई होगी. ग्रामीणों को बेवजह दौड़ाना बंद करें. जनता दरबार में कुछ आवेदनों ऑन स्पॉट समाधान किया गया. शेष मामलों को एक सप्ताह में निपटाने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा, सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो, उपप्रमुख राजकुमार प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, राजधानी प्रसाद यादव, राकेश दुबे, अनिल सिंह, पवन कुमार, संत कुमार गुप्ता, विष्णु गुप्ता, पिंटू रजक, राकेश प्रसाद, बीपीओ रतन कुमारी, सहायक अभियंता विवेक जायसवाल, मिंकू प्रसाद, देवेंद्र राम, राकेश कुमार समेत कई विभागों के कर्मी, पंचायत सेवक, राजस्व कर्मचारी और रोजगार सेवक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel