बरवाडीह. भाकपा माले की ओर से मोरवाई पंचायत के सैदुप गांव में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. मौके मुख्य अतिथि माले जिला सचिव बिरजू राम उपस्थित थे. उन्होंने कहा की आजादी के 75 साल के बाद भी यह जंगली इलाका विकास से कोसों दूर है. क्षेत्र के लोग बिजली, सड़क और सिचाई जैसी सुविधाओं से वंचित हैं. विकास के नाम पर लूट जारी है. वर्षो से जंगल में रह रहे गरीबों को वन पट्टा नहीं मिल सका है. वन विभाग ग्रास प्लांट के नाम पर सैकड़ों एकड़ में लगी इमारती जंगली पेड़ पौधों को उजाड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा वन विभाग इक्को विकास के जमा रुपये को गलत तरीके से लूट रही है. प्रखंड सचिव राजेंद्र सिंह खरवार ने कहा कि हमें जल-जंगल और वन संपदा की सुरक्षा के लिए पेशा कानून की लड़ाई को मजबूती से लड़ना होगा. उन्होंने प्रखंड मुख्यालय में मनाये जानेवाले आंबेडकर जयंती में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल होने की अपील की. सम्मेलन में माले सह किसान नेता लुरूक सिंह ने 27 सदस्सीय कमेटी का चुनाव करते हुए बरनाबस पूर्ति को सचिव व सुरेश सिंह खरवार को सह-सचिव घोषित किया. मौके पर कैरोलिना होरो, रुबिका देवी, संतरी टोपनो, सिलास गुड़िया, सुरेश उरांव, सुरेश सिंह, कृष्ण सिंह, डॉ रमेश कुमार व फ्रांसिस गुड़िया समेत कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है