24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime News: महिला की पत्थर से कूचकर हत्या, पैसे के लेनदेन को लेकर था विवाद, दो आरोपी गिरफ्तार

Crime News: आरोपियों ने बताया कि घटना के दिन दोनों के साथ मृतका शालीमा तिग्गा ने खाना खाया था और शराब भी पी थी. उसी दौरान पैसे को लेकर तीनों में विवाद होने लगा.

Crime News: लातेहार, चंद्र प्रकाश सिंह- लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के बरियातू जागीर गांव में महिला की हत्या मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी समेत एक और शख्स को गिरफ्तार किया है. प्रेमी छोटू शुक्ला उर्फ धनंजय शुक्ला और विशाल ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 13 नवंबर को महिला की हत्या हुई थी. घटना की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविन्द कुमार ने दी.

पुलिस को मिली थी अर्धजली लाश

पुलिस ने बताया कि 13 नवंबर की शाम सूचना मिली थी कि नवोदय विद्यालय के सामने एक घर से धुआं निकल रहा है. किसी चीज के जलने की महक भी आ रही है. घटना की जांच के लिए दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पहुंच कर दोनों ने आग की लपटों को देख फायर ब्रिगेड को फोन किया. आनन-फानन में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. घर के अंदर से पुलिस को एक अर्धजली लाश मिली.

पुलिस ने टीम गठित कर शुरू की जांच

शव की पहचान शालीमा तिग्गा के रूप में की गई. इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर घटना की जांच शुरू की. साथ ही इसमें शामिल आरोपियों की भी तलाश तेज कर दी. पुलिस टीम तकनीकी सेल की मदद से दोनों आरोपियों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद दोनों ने पुलिस के सामने वारदात का खुलासा किया.

आरोपियों ने घटना के बारे में बताया

आरोपियों ने बताया कि घटना के दिन दोनों के साथ मृतका सलीमा तिग्गा ने खाना खाया था और शराब भी पी थी. उसी दौरान पैसे को लेकर तीनों में विवाद होने लगा. देखते ही देखते विवाद काफी बढ़ गया. जिसके बाद गुस्से में आकर दोनों आरोपियों ने सलीमा की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. सबूत मिटाने के लिए उसके घर में रखे कपड़े से उसके शव को लपेटकर आग लगा दी.

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल सामान को जब्त कर लिया

पुलिस ने अपराधियों के पास से हत्या में उपयोग किया गया पत्थर, खून से सना कपड़ा, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किया है. छापामारी दल में रंजन कुमार पासवान, राहुल सिन्हा समेत तकनीकी सेल की टीम और लातेहार रिजर्व गार्ड के जवान भी शामिल थे.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel