लातेहार. शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान के तहत संस्कृति ज्ञान महाअभियान का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय और प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्पण कर संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में विषय प्रवेश कराते हुए आचार्य कपिल देव प्रमाणित ने बच्चों से अपने जीवन में नैतिक मूल्यों, संस्कारों और पारिवारिक परंपराओं को अपनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति केवल पूजा-पाठ नहीं, बल्कि एक जीवन पद्धति है जिसमें सहयोग, सेवा, समर्पण और संयम जैसे गुण निहित हैं. मुख्य अतिथि राजीव पांडेय ने मंडन मिश्र और आदि शंकराचार्य के बीच हुए शास्त्रार्थ का उदाहरण देते हुए बताया कि संस्कृति ज्ञान व्यवहारिक ज्ञान है, जो सशक्त समाज की नींव रखता है. प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने कहा कि अभियान का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में सांस्कृतिक विरासत के प्रति जागरूकता और गर्व की भावना का विकास करना है. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन आचार्य सुरेश ठाकुर ने किया. मौके पर कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. दो दिन बाद मिला महिला का शव मनिका. प्रखंड के कुमंडीह नाला के तेज बहाव में प्रेमा देवी नाम की महिला बह गयी थी. जिसका शव मनिका के नकटा नदी से मंगलवार शाम बरामद किया गया. मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और महिला की पहचान की. ज्ञात हो कि रविवार शाम प्रेमा देवी पानी की तेज बहाव में फंस कर बह गयी थी. परिजनों द्वारा लगातार उसकी खोज की जा रही थी, परंतु उसका पता नहीं लग पा रहा था. शव मिलने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना थाना को दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है