चंदवा़ इस वर्ष माॅनसून के आते ही भारी बारिश ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. लगातार बारिश से आमजन परेशान हैं. प्रखंड क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से बड़े पैमाने पर जान-माल की क्षति भी हो रही है. लगातार बारिश के बाद लोहरसी-हेंजला ग्रामीण पथ पर आरा गांव के समीप उबका के पास बनी पुलिया और सड़क का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे इस पथ पर बड़े तथा चार पहिया वाहनों का परिचालन प्रभावित हो गया है. दो पहिया वाहन चालक किसी तरह से जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कभी भी इस पथ पर आवागमन ठप हो सकता है. उक्त सड़क चंदवा-माल्हन-मैकलुस्कीगंज पथ पर लोहरसी से गनियारी-हेसालोंग होते हेंजला एनएच-75 रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग से जोड़ती है. उस ओर के ग्रामीणों के लिए यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है. चंदवा के अलावे जमीरा, माल्हन, लोहरसी, गनियारी, लाधुप के आरा-कुदरा, बरवाटोली के हेसालोंग, बेलंगा, खूंटी टोला, टोयाबार, बेतर समेत अन्य गांव के ग्रामीण इसका उपयोग करते हैं. ग्रामीणों ने विधायक प्रकाश राम और उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता से जल्द से जल्द उक्त पुलिया की मरम्मत कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है