चंदवा़ प्रखंड में भारी बारिश से लगातार नुकसान जारी है. ग्रामीण क्षेत्राें में भी बड़े पैमाने पर नुकसान के मामले सामने आ रहे हैं. लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. लोग परेशान हैं. लगातार बारिश के बाद लोहरसी-हेंजला पथ पर आरा गांव के समीप उबका पुलिया रविवार देर शाम क्षतिग्रस्त हो गयी. भारी बारिश के कारण कल्भर्ट के समीप सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया है. इससे इस पथ पर बड़े व चार पहिया वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया है. दो पहिया वाहन चालक किसी प्रकार जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार शाम भारी बारिश के बाद उक्त स्थान पर पानी सड़क के उपर से बह रहा था. तेज बहाव के कारण कल्भर्ट के नजदीक का एक बड़ा हिस्सा बह गया. लोगों ने बताया कि अगर समय रहते इसकी मरम्मत नहीं की गयी तो आवागमन ठप होने की संभावना है. ज्ञात हो कि उक्त पथ चंदवा-माल्हन-मैकलुस्कीगंज पथ पर लोहरसी से गनियारी-हेसालोंग होते हेंजला गांव के समीप एनएच-75 मुख्य मार्ग पर निकलती है. इस क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए उक्त सड़क काफी महत्वपूर्ण है. चंदवा के अलावे जमीरा, माल्हन, लोहरसी, गनियारी, लाधुप, आरा-कुदरा, बरवाटोली के हेसालोंग, बेलंगा, खूंटी टोला, टोयाबार, बेतर समेत अन्य गांव के लोग इस पथ का उपयोग करते हैं. ग्रामीणों ने विधायक प्रकाश राम समेत उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता से अविलंब सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है