लातेहार. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता शनिवार को महुआडांड़ प्रखंड पहुंचे और विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने अक्सी पंचायत में निर्माणाधीन एकलव्य विद्यालय का जायजा लिया. वहीं नवनिर्मित आश्रम विद्यालय बोहटा में निरीक्षण के बाद संचालित करने का निर्देश दिया. इसी तरह अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय व प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में डीसी कस्तूरबा आवासीय विद्यालय पहुंचे और विद्यालय में बच्चों को दी जानेवाली सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने स्वच्छता, भोजन, विद्युत, पेयजल आदि की जानकारी ली. डीसी ने मध्याह्न भोजन चखकर गुणवत्ता की जांच की. उन्होंने दैनिक मेन्यू के अनुसार बच्चों को भोजन देने का निर्देश दिया. इसके बाद उपायुक्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर हामी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. उपायुक्त ने गर्मी को देखते हुए दवा और उपचार सामग्रियों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसके अलावा डीसी ने महुआडांड़ प्रखंड का भ्रमण कर आम बागवानी, अबुआ आवास योजना व अन्य संचालित योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निरीक्षण के क्रम में प्रोसेसिंग यूनिट बादाम, अरहर का निरीक्षण कर यूनिट में उत्पादित वस्तुओं की गुणवत्ता, उत्पादन प्रक्रिया और विपणन प्रणाली से अवगत हुए. निरीक्षण के बाद डीसी ने बैठक की. बैठक में प्रखंड में 1500 कृषकों के साथ जीरा फूल की खेती करने पर चर्चा की. मौके पर परियोजना निदेशक आिटीडीए प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी बिपिन कुमार दुबे, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, बीडीओ संतोष बैठा, जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार व जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है