26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैलम जंगल में पेड़ से झूलता मिला शव

मैलम जंगल में पेड़ से झूलता मिला शव

बारियातू़ थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलसु-बालुभांग मुख्य सड़क के किनारे मैलम जंगल में सोमवार सुबह कुछ चरवाहों ने एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता देखा. घटना की जानकारी चरवाहों ने आसपास के ग्रामीणों को दी. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना मिलते ही बारियातू थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. शव को पेड़ से नीचे उतारा गया़ मृतक की पहचान फुलसु गांव निवासी मोहन यादव (53 वर्ष) के रूप में की गयी. घटना की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मोहन यादव पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ थे. अक्सर बिना बताये घर से निकल जाते थे. उन्होंने कब और कैसे जंगल में जाकर फांसी लगा ली, इसकी जानकारी हम परिजनों को नहीं मिल पायी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक अपने पीछे दो पुत्र छोड़ गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि मामला आत्महत्या का लग रहा है. जांच जारी है. जर्जर सड़क से सरईडीह गांव के लोग परेशान बेतला. बरवाडीह प्रखंड के सरईडीह गांव के बखोरीडेरा में अकराही महुआ से करेश राम के घर तक की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. इस कारण इस टोला के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस टोला में करीब 50 घरों के लोगों का आना-जाना लगा रहता है. सड़क खराब होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. सड़क पर पुलिया नहीं होने के कारण हर वर्ष बरसात में सड़क का कटाव हो जाता है. इस टोले में ही केचकी पंचायत के उपमुखिया रिया देवी का भी घर है. रिया देवी के पति हरेंद्र राम ने कहा कि हर वर्ष वह इस सड़क की मरम्मत कराते रहे हैं. मुखिया के बताने के बाद भी इस काम को कराने के प्रति रूचि नहीं दिखायी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel