22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खदान में मिला युवक का शव, नाराज ग्रामीणों ने ट्रांसपोर्टिंग कार्य किया ठप

प्रखंड क्षेत्र में सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोलियरी के चमातू खदान में सोमवार की तड़के लोगों ने एक युवक का शव देखा.

प्रतिनिधि

बालूमाथ. प्रखंड क्षेत्र में सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोलियरी के चमातू खदान में सोमवार की तड़के लोगों ने एक युवक का शव देखा. उसकी पहचान विजय कुमार (18 वर्ष) पिता बसंत आनंद (ओजाटोला, चमातू-बालूमाथ) के रूप में की गयी. शव दो हिस्सा में बंटा था. जानकारी के अनुसार विजय शुक्रवार से अपने घर से लापता था. परिजनों की मानें, तो मृतक अपने घर से शुक्रवार को अपनी बाइक (जेएच13जी-7735) लेकर निकला था. सोमवार की सुबह चमातू खदान में उसका शव पाया गया. परिजनों की मानें, तो एक दिन पूर्व कुंडी गांव के समीप लावारिश अवस्था में मृतक की बाइक पुलिस ने बरामद की थी. शव मिलने की सूचना के बाद यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये. हत्यारे की गिरफ्तारी व मुआवजा की मांग को लेकर सोमवार सुबह करीब दस बजे से सीसीएल की ट्रांसपोर्टिंग समेत अन्य कार्य ठप करा दिया. मामले की सूचना पाकर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी बिनोद रवानी, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, अमरवाड़ीह पिकेट प्रभारी अनुभव सिन्हा सदल-बल जाम स्थल पहुंचे. ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रहे थे. समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों व सीसीएल के बीच समझौता नहीं हो पाया था. इस कारण सीसीएल के ट्रांसपोर्टिंग समेत अन्य कार्य ठप पड़े थे. इधर सीसीएल प्रबंधन का कहना है कि शव को किसी दूसरे जगह से लाकर यहां रखा गया है. जबकि परिजनों का कहना है कि यह घटना सीसीएल अधिग्रहण क्षेत्र में हुआ है. इसलिए मुआवजा दिया जाये. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel