महुआडांड़. थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव के नाला में गुरुवार को लोगों ने एक तैरता हुआ शव देखा. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी. थाना प्रभारी मनोज कुमार के निर्देश पर पुअनि आंनद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को पानी से बाहर निकाला गया. अधिक समय तक पानी में रहने के कारण शव फूल चुका था और उससे दुर्गंध भी आ रही थी. काफी पूछताछ के बाद शव की शिनाख्त रेगांई टोंकाटोली निवासी विजय कुजूर पिता स्व विक्टर कुजूर के रूप में हुई. पुलिस ने मृतक के परिवार को इसकी जानकारी दी . ग्रामीणों ने बताया कि विजय कुजूर बहुत शराब पीता था और शायद नशे में होने के कारण नाला में गिर गया होगा जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक का एक पैर भी खराब था. पुअनि आंनद कुमार ने बताया कि पुलिस सभी मामलो की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. अधिवक्ता संघ का चुनाव 26 को लातेहार. जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव 26 जुलाई को आयोजित होगा. यह जानकारी चुनाव अधिकारी गणेश प्रसाद और अनिल कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से दी है. दोनों अधिकारियों ने बताया कि अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर सभी तैयारी शुरू कर दी गयी है. ज्ञात हो कि पूर्व में अधिवक्ता संघ चुनाव पांच जुलाई को होना था जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है