चंदवा़ झारखंड आंदोलनकारी मंच की प्रखंड स्तरीय बैठक सोमवार को स्थानीय कृषि फार्म परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष धनेश्वर उरांव ने की. संचालन जितेंद्र सिंह कर रहे थे. बैठक में प्रखंड के विभिन्न गांव से चिह्नित आंदोलनकारी मौजूद थे. सबसे पहले लोगों ने झारखंड निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले आंदोलनकारी सह दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की. सर्वसम्मति से प्रखंड के सभी चिह्नित आंदोलकारियों को मंच द्वारा फोटो पहचान पत्र निर्गत करने पर सहमति बनी. साथ ही आगामी 15 नवंबर को झारखंड आंदोलनकारी सम्मान समारोह आयोजन करने का निर्णय भी लिया गया. बैठक में बेलस टोप्पो, सुजीत कुमार, सरयू उरांव, सुरेंद्र भगत, गुलाब प्रजापति, मदन उरांव, फूलचंद गंझू, रामधनी साव, मुनेश्वर गंझू, विष्णुदेव गंझू, मनबहाल सिंह, विरेंद्र खरवार, भृगुराज सिंह, सोहरी देवी, सरस्वती देवी, उषा देवी, भोला पाहन समेत अन्य आंदोलनकारी मौजूद थे. इंतजामिया कमेटी के सदस्यों को सम्मानित किया गया
बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय में मुहर्रम के अवसर पर आदर्शनगर बाजार इंतजामिया कमेटी के सदस्यों को पगड़ी पोशी कर सम्मानित किया गया. प्रखंड युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव समेत अन्य युवा कार्यकर्ताओं के साथ आदर्श नगर मोड़ पर ताजियादारों को माला पहनाकर और पगड़ी पोशी कर सम्मानित किया. मौके पर पपन खान, चंदन पासवान, फिरोज अहमद मुन्ना, ऐनुल अंसारी, अशफाक अहमद, जगनारायण माली, पुरुषोत्तम सिंह, चंदन कुमार, आनंद सिंह, रवि माली, बबलू अग्रवाल, अभिषेक कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. राजद अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने अली हसन अंसारी ने मुहर्रम जुलूस के दौरान बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार, मुखिया संजय सिंह समेत अन्य लोगों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है