बरवाडीह. थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध प्राचीन पहाड़ी मंदिर अंतर्गत दुर्जागिन मंदिर में शनिवार की रात्रि चोरों ने धावा बोला और मंदिर परिसर से डीहबार बाबा के चांदी की मुकुट की चोरी कर ली. घटना की जानकारी रविवार की सुबह मंदिर पूजा करने आये लोगों को मिली. पूजा करने आये लोगों ने देखा की डीहबार बाबा का मुकुट गायब है. वहीं मूर्ति का कुछ हिस्सा भी टूट गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार मंदिर परिसर पहुंचे और पड़ताल की. मामले को लेकर थाना प्रभारी ने विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाते पूछताछ को लेकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है