बारियातू ़ शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सीओ नंद कुमार राम व संचालन थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने की. बैठक में एसडीपीओ बिनोद रवानी, पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरूआ, जिप सदस्य रमेश राम समेत अन्य मौजूद थे. रमेश राम ने कहा कि आनेवाला त्योहार आपसी सहयोग के साथ मनायें. एसडीपीओ ने कहा कि मुहर्रम का जुलूस रूट के अनुसार होगा. गाना का चयन संभल कर करें. कोई भी अखाड़ा अपने रूट से नहीं भटकें. उन्होंने आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की. सीओ ने कहा कि पर्व सामाजिक सद्भभाव बनाये रखने का पैगाम देता है. किसी अफवाह के चक्कर में नहीं पड़ें. कोई भी जानकारी पहले प्रशासन को दें. थाना प्रभारी ने त्योहार में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की. स्पष्ट कहा कि डीजे पर प्रतिबंध रहेगा. बारियातू मुहर्रम कमेटी ने कर्बला की भूमि की मापी व कर्बला जाने के लिए स्थायी रास्ता दिलाने की मांग की. सीओ और एसडीपीओ ने इस मामले में दो दिन के भीतर निदान निकालने की बात कही. मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रिगन कुमार, बिरेंद्र पासवान, पूर्व प्रमुख महाबीर उरांव, संजय सिंह, मो शमीम ,मो बेलाल, मो मुमताज, मो सफीक, मो एकबाल, मो मुस्लिम, मो अफजल, कमरुद्दीन मियां, मो मोबारक, मो कय्यूम, गौतम सिंह, मो जैनुल, कामेश्वर भोगता, मो अफजल, मो सलाउद्दीन उर्फ फुचानी, मो मुस्ताक, तुला गंझू, मो जाबीर समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है