लातेहार ़ शहर के कीनामाड़ गांव स्थित उत्सव मंडप में शनिवार को पलामू प्रमंडल स्तरीय सरना प्रार्थना सभा के तहत राष्ट्रीय सरना धर्म कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि सरना धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने आदिवासियों के धार्मिक अस्तित्व की रक्षा, जल-जंगल-जमीन जैसे संवैधानिक अधिकारों की रक्षा और झारखंड आंदोलन के मूल स्वप्न अबूआ दिसुम अबूआ राज की संकल्पना को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेने की अपील की. उन्होंने जातीय जनगणना में सरना कोड की मांग की. इस अवसर पर देशव्यापी अभियान चलो गांव की ओर राष्ट्रीय सरना धर्म नया यात्रा की घोषणा की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सरना धर्म नयी यात्रा का शुभारंभ ओडिशा राज्य के सरायकेला के ऐतिहासिक सरना पूजा स्थल उदित नगर से की जायेगी. कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आये प्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और एकजुट होकर संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. मौके पर राष्ट्रीय सरना धर्म प्राचारिका कमली उरांव, राजा पड़हा सरना प्रार्थना सभा के केंद्रीय प्रवक्ता संजय पाहन, अद्धी कुडुख अखड़ा पलामू जिला के अध्यक्ष मिथलेश उरांव, संरक्षक श्यामलाल उरांव, अद्धी कुडूख अखड़ा गढ़वा जिला के अध्यक्ष वीरेंद्र उरांव, राजा पड़हा सरना प्रार्थना सभा लातेहार के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार, पलामू प्रमंडल प्रभारी सुरेश उरांव व सचु उरांव समेत काफी संख्या में महिला व पुरुष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है