22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालूमाथ से जर्री तक जर्जर सड़क बनाने की मांग, आंदोलन की चेतावनी

बालूमाथ से जर्री तक जर्जर सड़क बनाने की मांग, आंदोलन की चेतावनी

बालूमाथ़ स्थानीय मुखिया नरेश लोहरा बुधवार को तेतरियाखांड़ परियोजना पदाधिकारी जेपी रावत से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपकर थाना चौक से बड़का बालूमाथ होते जर्री गांव तक जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की. मुखिया ने बताया कि यह सड़क पिछले 15 वर्षों से पूरी तरह उपेक्षित है और इसकी मरम्मत नहीं हुई है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं और कई स्थानों पर गिट्टियां उखड़ गयी हैं. हालत यह है कि दोपहिया वाहन से चलना भी मुश्किल हो गया है. यह सड़क बालूमाथ-टंडवा मार्ग को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है, जिससे बड़का बालूमाथ, कृष्णापुरी, शेरेगड़ा, नगड़ा, बुकरू, सावासार, बेलवाडीह सहित कई गांवों के लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं. सड़क की बदहाली के कारण स्कूली बच्चों, मरीजों और आमजन को भारी परेशानी हो रही है. मुखिया ने बताया कि यह मार्ग सीसीएल के सीएसआर मद के अधीन आता है, ऐसे में सीसीएल को इसे जल्द मरम्मत करानी चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतरकर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. मौके पर सागर कुमार, मोनू कुमार, शिवनाथ ठाकुर समेत कई लोग उपस्थित थे. भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस मना लातेहार. सदर प्रखंड के जालिमखुर्द गांव में गुरुवार को भारतीय मजदूर संघ का 70वां स्थापना दिवस मनाया गया. जिसमें जिला अध्यक्ष परमेश्वर कुशवाह व जिला मंत्री प्रमोद कुमार सिंह उपस्थित थे. मौके पर ब्रजेश कुमार रवि, बाबूचंद सिंह, संजय चंद्रवंशी व सुरेश किशोर राम ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ की स्थापना 23 जुलाई 1955 में हुई थी. स्थापना के बाद से अब संघ दुनिया का सबसे बड़ा यूनियन बन गया है. हर क्षेत्र में काम कर रहे है संगठित या असंगठित मजदूरों के लिए लगातार काम कर रही है. मौके पर कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel