चंदवा़ एनएच-99 स्थित चंदवा थाना अंतर्गत टोरी लेबल क्राॅसिंग पर आरओबी निर्माण कार्य शुरू कराने को लेकर केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी का ध्यान आकर्षण को लेकर गुरुवार को किसानों ने दूसरे दिन भी पदयात्रा की. कामता पंचायत के पहनापानी टोला में पदयात्रा कर सभा की गयी. कार्यक्रम का नेतृत्व पंचायत समिति सदस्य अयुब खान कर रहे थे. श्री खान ने बताया कि पदयात्रा का उद्देश्य केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी के झारखंड आगमन पर उनका व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ध्यान टोरी आरओबी निर्माण की ओर खींचना था. कहा कि श्री गड़करी व मुख्यमंत्री ने तीन अप्रैल 2021 को आरओबी निर्माण को लेकर ऑनलाइन शिलान्यास किया था. चार वर्ष बीतने के बाद भी यहां एक भी ईंट जोड़ी नहीं गयी है. अब तक करीब छह-सात बार टेंडर निकल चुका है, पर कार्य शुरू नहीं हो रहा. बताया कि उक्त रेलवे क्राॅसिंग 16-17 घंटे बंद रहता है. अनुमान लगाया जा सकता है कि स्थानीय लोग कितने परेशान होते होंगे. घंटों लोग बंद क्राॅसिंग में धूप, बारिश में खड़े रहते है. एंबुलेंस फंस रही है. मरीजों की मौत हो रही है. गर्भवती महिला परेशान हो रही है. सैंकड़ों छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है. कोई देखने वाला नहीं है. सरकार इस ओर संजीदगी से ध्यान दे. पदयात्रा में सनीका मुंडा, रियाज खान, जिरहुलिया देवी, गोविंद गंझू, दुखन परहिया, बिनोद परहिया, दसवां परहिया, मुनेशर शनिचर परहिया, बिफइया परहिया, दिवाली परहिया, विजय परहिया, सुरेंद्र परहिया, अंकित परहिया समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है