लातेहार ़ झारखंड विधानसभा लोक लेखा समिति के सभापति सह विधायक मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला के अधिकारियों व पदाधिकारियों के साथ नेतरहाट के अरुणोदय गेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक की. बैठक में विभिन्न विभागों को सरकार द्वारा आवंटित राशि के उपयोग और संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी. समिति ने विभिन्न विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर आवंटित राशि के विरुद्ध विभाग द्वारा कराये गये कार्य तथा निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि की जानकारी पदाधिकारियों से ली़ इस दौरान अधिकारियों को योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. सभापति ने समीक्षा के क्रम में कहा कि वित्तीय मामलों में विभाग के अधिकारी लापरवाही नहीं बरतें. कार्य समय पर पूर्ण करे ताकि लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिल सकें. उन्होंने कहा कि समिति भ्रमण कर सभी कार्यों का जायजा ले रही है. समिति द्वारा रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को सौंपी जायेगी. समिति का लक्ष्य जनता के पैसे का सही उपयोग कराना है. इस दिशा में कोई समझौता नहीं किया जायेगा. अधिकारियों को योजनाओं की गुणवत्ता बनाये रखने व निर्धारित समय के भीतर योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इस मौके पर विधानसभा की लोक लेखा समिति के सदस्य सह विधायक आलोक कुमार चौरसिया, सदस्य अमित कुमार यादव, सदस्य जगत मांझी, सुखराम उरांव, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, सीएस डाॅ अवधेश कुमार सिंह, नगर प्रशासक राजीव रंजन, डीटीओ सुरेंद्र कुमार, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी समेत सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है