25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अफीम की खेती करें नष्ट : डीसी

जिला समाहरणालय में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की बैठक हुई.

लातेहार. जिला समाहरणालय में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की बैठक हुई. यहां उपायुक्त ने अवैध रूप से हो रही अफीम की खेती की विनष्टीकरण की जानकारी ली और संबंधित अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मादक पदार्थ की बिक्री, सेवन, तस्करी व उपयोग पर नजर रखें. ऐसे कार्यों में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करें. जिन क्षेत्रों में अफीम की खेती की सूचना मिलती है, वहां खेती को नष्ट करें. वहीं चिह्नित लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें. उन्होंने मादक पदार्थों की तस्करी एवं इसकी खेती पर नियंत्रण, पहचान व विनष्टीकरण, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधान के संबंध में जन-जागरुकता का निर्देश दिया. बैठक में थाना प्रभारियों के नहीं शामिल होने या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नहीं जुड़ने पर डीसी ने नाराजगी व्यक्त की. उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी सहित पदाधिकारियों को जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति समेत अन्य बैठक में जिला मुख्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, अपर समाहर्ता रामा रविदास, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) संजीव कुमार मिश्रा, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा अनिल मिंज व सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel