25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेसीबी से उखाड़ी गयी ध्वस्त सड़क, मरम्मत का कार्य शुरू

जेसीबी से उखाड़ी गयी ध्वस्त सड़क, मरम्मत का कार्य शुरू

बारियातू़ पथ प्रमंडल लातेहार द्वारा हेरहंज से लाटू, फुलसू होते बारियातू एनएच-99 तक बनायी जा रही 23.5 किमी लंबी सड़क के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य में भारी अनियमितता संबंधी खबर प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. शनिवार को प्रभात खबर ने पहली बारिश में ही खुली 72 करोड़ की सड़क की पोल संबंधी शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. खबर प्रकाशन के बाद शनिवार को संवेदक द्वारा ध्वस्त सड़क जेसीबी की मदद से उखाड़ी गयी. संवेदक द्वारा डाढ़ा मोड़ से रूद मोड़ तक खराब सड़क को जेसीबी मशीन की सहायता से उखाड़ कर डब्ल्यूएमएम किया गया. संवेदक के कर्मचारी गौरव कुमार ने बताया कि बरसात के बाद इस हिस्से में दोबारा कालीकरण कार्य कराया जायेगा. उन्होंने स्वीकार किया कि सड़क की गुणवत्ता में गड़बड़ी थी, इसे ठीक किया जा रहा है. बताते चले कि शुक्रवार को पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने 72 करोड़ रुपये की लागत से बन रही इस सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया था. पिछले दिनों लगातार हुई बारिश ने निर्माण कार्य की पोल खोल दी थी. करीब एक किमी सड़क का हिस्सा धंस गया था. किनारा बह गया था. झामुमो के प्रखंड उपाध्यक्ष लाल आशीष नाथ शाहदेव ने भी निर्माण कार्य पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी. बहरहाल, सड़क उखाड़ कर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की अब तक कोई मौजूदगी नहीं हो पायी है. इससे ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों में आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel