22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिह्नित पर्यटन स्थलों पर आधारभूत संरचनाओं का विकास तेजी से करें

चिह्नित पर्यटन स्थलों पर आधारभूत संरचनाओं का विकास तेजी से करें

लातेहार ़ उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में खेल एवं पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला खेल पदाधिकारी संजीत कर ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों एवं आगामी गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन स्थल के विकास करने को लेकर लातेहार जिला अंतर्गत तीन नये पर्यटन स्थल ललमटिया डैम श्रेणी सी,उदयपुरा कोमो पहाड़ी तथा चरका बांध मोंगर को श्रेणी डी कैटेगरी में अधिसूचित किया गया है. उपायुक्त ने जिले में पर्यटन स्थलों के विकास की दिशा में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि चिह्नित स्थलों पर आधारभूत संरचनाओं का विकास तेजी से किया जाये, ताकि अधिक से अधिक पर्यटक आकर्षित हो सकें. खेल विभाग की समीक्षा करते हुए लातेहार जिला अंतर्गत विभिन्न खेल स्टेडियम की जानकारी लेते हुए नये स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स एवं प्रखंड स्तरीय स्टेडियम बरवाडीह तथा हेरहंज प्रखंड में निर्माण पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने को लेकर पंचायत तथा प्रखंड स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं नियमित रूप से आयोजित की जाये. जिला अंतर्गत सभी आवासीय एवं डे-बोर्डिग प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण रत खिलाड़ियों को स्ट्रेंथ एंड कंडीशन ट्रेनिंग के लिए जोर दिया गया, ताकि खिलाड़ी शारीरिक रूप से मजबूत, फुर्तीले और खेल के समय लगने वाले चोट से बचाव एवं बेहतर प्रदर्शन कर सकें. इसके लिए सभी प्रशिक्षु खिलाड़ियों को जीम ट्रेनिग में भागीदारी पर जोर दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, जिला खेल पदाधिकारी सह पर्यटन पदाधिकारी संजीत कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel