बालूमाथ. प्रखंड के नगड़ा ग्राम में चल रहे पांचदिनी श्री हनुमत महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालुओं की कतार यज्ञशाला मंडप की परिक्रमा में लग रही है. कई श्रद्धालु लगातार 12 घंटे तक की परिक्रमा कर रहे हैं. किसी ने 2100 तो किसी ने 5100 परिक्रमा की है. महायज्ञ आयोजन समिति की ओर से भंडारा की व्यवस्था भी की गयी है. सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं. संध्या में प्रवचन हो रहा है. लोग कथा का श्रवण कर रहे हैं. ज्ञात हो कि यज्ञ का आयोजन सात से 11 अप्रैल तक किया गया है. आचार्य विनोद मिश्रा के अगुवाई में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ. महायज्ञ को लेकर आयोजन समिति के अध्यक्ष शंकर साव, राजेंद्र प्रसाद साहू समेत कई लोग यजमान की भूमिका निभा रहे है. 11 अप्रैल को विधि पूजन पूर्णाहुति, विदाई और विसर्जन के साथ भंडारा का आयोजन होगा. इसकी सफलता को लेकर अध्यक्ष शंकर साव के साथ बिजली साव, धनराज पासवान, तिलकधारी साव, राजेंद्र प्रसाद, प्रवीन कुमार, जगेश्वर साव, मनोज साव संतोष साव, युवा कमेटी के बबलू साव, राजेंद्र साव, संजय पासवान, विजय साव, लक्की कुमार, सुदामा कुमार, कमलेश साव, दीपक कुमार, बाबूलाल कुमार, राहुल कुमार, निर्मल साव, कपिल साव, संदीप कुमार, पवन कुमार, पप्पू कुमार, सूरज कुमार समेत कई लोग भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है