लातेहार. एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर देश भर में स्वच्छता अभियान चलाते हुए लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया जा रहा है और सभी रेलवे स्टेशनों को हाईटेक बनाने का काम जारी है. वहीं जिला मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन की बदइंतजामी को देखनेवाला कोई नहीं है. वर्तमान मे रेलवे स्टेशन को सुदृढ़ करने का कार्य चल रहा है. रेलवे स्टेशन के बाहर द्वितीय श्रेणी के प्रतीक्षालय के शौचालय का गंदा पानी पार कर यात्रियों को रेलवे टिकट काउंटर तक जाना पड़ता है. काउंटर पर प्रतिदिन दर्जनों यात्री टिकट कटाने आते हैं. यात्रियों के अनुसार गंदा और बदबूदार पानी बहने से उन्हें काफी परेशानी होती है. स्टेशन निवासी अमरजीत सिंह ने कहा कि रेलवे स्टेशन प्रबंधक को इसकी जानकारी दी गयी है, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हो सकी है. शौचालय का गंदा पानी बहने से कई तरह की बीमारी फैलने की आशंका है. पूजा-पाठ कर टिकट कटानेवाले यात्रियों को शौचालय का गंदा और बदबूदार पानी पार कर टिकट कटाने जाना पड़ता है. उन्होंने धनबाद डीआरएम से इस मामले में पहल करते हुए शीघ्र समाधान की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है