23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दायित्वों का पालन नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी : उपायुक्त

दायित्वों का पालन नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी : उपायुक्त

लातेहार ़ जिला समाहरणालय के सभागार में सोमवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण एवं राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने सभी विभाग को अपने वार्षिक लक्ष्यों को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने आंतरिक संसाधनों के अधिकतम उपयोग और पारदर्शी प्रणाली के माध्यम से राजस्व वृद्धि सुनिश्चित करने की बात कही. नगर पंचायत क्षेत्र एवं अंचलों में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किये गये राजस्व संग्रहण की विस्तृत समीक्षा की. सभी पदाधिकारियों को वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य के शेष लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने राजस्व संग्रहण की धीमी गति वाले विभागों को सुधारात्मक प्रगति लाने व शेष लक्ष्य को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने भू लगान, निबंधन, दाखिल-खारीज, सक्सेसन म्यूटेशन, पार्टीशन म्यूटेशन, भूमि-सीमांकन की भी समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में लंबे समय से अंचल में लंबित पार्टीशन म्यूटेशन मामलों को लेकर संबंधित अंचल अधिकारियों पर फाइन करने का निर्देश दिया है. इस दौरान सभी अंचलाधिकारियों को दाखिल-खारीज मामलों ओ समयबद्ध निष्पादन करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने दायित्वों का पालन नहीं करता है तो उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं का समय पर प्रभावी समाधान हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी, संबंधित पदाधिकारी व सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel