26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

68 दिव्यांगों के बीच कैलिपर्स का वितरण

रेडक्रॉस सोसाइटी लातेहार एवं श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, रांची के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया.

लातेहार. विश्व रेडक्रॉस दिवस के मौके पर गुरुवार को रेडक्रॉस सोसाइटी लातेहार एवं श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, रांची के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विधायक प्रकाश राम ने कहा कि इस नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर में दूर-दूराज से आये लोगो को लाभ मिल रहा है, जो सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य वैसे जरूरतमंदों की सेवा करना है, जो आर्थिक तंगी की वजह से कृत्रिम हाथ-पैर नहीं लगा पाते हैं. किसी दिव्यांग को कोई सहायता मिलता है, तो यह बड़ी बात है. शिविर के माध्यम से कई दिव्यांगों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराया गया, जिनके हाथ या पैर किसी कारणवश कट गये हैं या वे जन्म से ही शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं. मौके पर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि कुल 68 जरूरतमंदो को नि:शुल्क कृत्रिम उपकरण वितरण किया गया है. तीन दिवसीय शिविर में अब तक 68 दिव्यांगों का पंजीकरण हुआ है. शिविर में बैसाखी एवं किसी तरह की दुर्घटना में अपना हाथ-पैर गंवाने वाले दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग का निशुल्क रूप से प्रत्यारोपण का लाभ दिया गया. शिविर में जो लाठी के सहारे चलकर आये हैं, वे कृत्रिम अंग लगने के बाद खुद चलकर जायेंगे. मौके एसडीओ अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, रेडक्रॉस सोसाइटी के सभापति महेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रमोद प्रसाद सिंह, संतोष सिंह, सुशील कुमार अग्रवाल, सचिव जावेद अख्तर, विशाल शर्मा, विनीत मधुकर, विशाल चंद्र साहू, अनिल सिंह, पवन कुमार, संत गुप्ता, राकेश प्रसाद, विनोद कुमार महलका, रवींद्र प्रसाद, राजदेव प्रसाद, विष्णु गुप्ता व उदय भानु समेत काफी संख्या मे लोग उपस्थित थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel