हेरहंज ़ कल्याण विभाग की पहल पर सभी सरकारी स्कूलों के वर्ग आठ के छात्र-छात्राओं के बीच उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत साइकिल का वितरण किया जाना है. इसका उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना है. बुधवार को प्रखंड के कुछ राजकीय मध्य विद्यालय व उत्क्रमित मध्य विद्यालय के वर्ग आठ के छात्र-छात्राओं के बीच निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों में कुल 180 साइकिल का वितरित की गयी. वितरण कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य चंचला देवी, उपप्रमुख विजय उरांव, बीडीओ सह सीओ अमित कुमार, सांसद प्रतिनिधि (शिक्षा विभाग) प्रफ्फुल रंजन ने संयुक्त रूप से बच्चोंं के बीच साइकिल बांटे. बीडीओ विद्यार्थियों से कहा कि यह साइकिल सिर्फ एक साधन नहीं, यह शिक्षा की दिशा में आपके संकल्प व सफर को गति देने वाला साथी होगा. इससे ड्राॅप ऑउट बच्चों को स्कूल वापस लाने में मदद मिलेगी. प्रफ्फुल रंजन ने छात्रों को नियमित रूप से स्कूल जाने व लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा दी. इस दौरान विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा गया. मौके पर अंचल निरीक्षक शोएब अख्तर, बीस सूत्री अध्यक्ष रामबृक्ष गंझू, बीपीएम आशीष कुमार वर्मा, बीपीओ हरदयाल उरांव, रिसोर्स शिक्षक कपिलदेव कुमार, मनीष जायसवाल, शिवनाथ रजक, शिक्षक अंजनी कुमार, पवन कुमार, अजय राम के अलावे कई शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है