23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों के बीच मड़ुवा बीज का वितरण

किसानों के बीच मड़ुवा बीज का वितरण

हेरहंज ़ प्रखंड के तासु पंचायत अंतर्गत बनकीता गांव में कृषि विभाग (आत्मा लातेहार) की पहल पर किसानों के बीच नि:शुल्क दो क्विंटल मडुवा (रागी) बीज का वितरण किया गया. यह वितरण आधुनिक ब्लॉकचेन तकनीक के माध्यम से पारदर्शी व डिजिटल प्रक्रिया के तहत किया गया. बीज वितरण कार्यक्रम उपप्रमुख विजय उरांव व ग्राम प्रधान जेठलाल भोक्ता की उपस्थिति में चयनित किसानों के बीच किया गया. सहायक तकनीकी अधिकारी सौरभ जायसवाल ने बताया कि जिन किसानों को मडुवा बीज दिया गया है, उनके खेतों की मिट्टी की जांच पहले ही करायी गयी थी. बताया कि मडुवा की खेती करनेवाले किसानों को प्रति एकड़ तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि कृषि विभाग की ओर से सीधे उनके बैंक खाता में हस्तांतरित की जायेगी. उन्होंने किसानों से मडुवा जैसी पोषक फसलों की खेती को अपनाने की अपील भी की. मौके पर 50 से अधिक किसान उपस्थित थे. सर्पदंश से किशोर की मौत, मातम बालूमाथ़ बारियातू प्रखंड अंतर्गत डाढ़ा गांव में बुधवार को सर्पदंश से एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. उसकी पहचान शनि उरांव पिता सुले उरांव (डाढ़ा, बारियातू) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार शनि उरांव बुधवार को अपने घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान एक विषैले सांप ने उसे डंस लिया. इससे वह अचेत हो गया. घटना की जानकारी के बाद परिजन उसे अचेतावस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. यहां चिकित्सक डॉ अलीशा टोप्पो ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन मृत बच्चे के शव को लेकर घर चले गये. बच्चे के घर के आसपास मातम छाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel