24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुदानित दर पर धान-मक्का व अरहर बीज का वितरण शुरू

अनुदानित दर पर धान-मक्का व अरहर बीज का वितरण शुरू

चंदवा़ स्थानीय बुध बाजार स्थित अन्नपूर्णा बीज भंडार में गुरुवार से राज्य योजना अंतर्गत 50 फीसदी अनुदान पर बिरसा बीज उत्पादन विनिमय वितरण तथा फसल विस्तार योजना अंतर्गत पहले आओ-पहले पाओ स्कीम के तहत धान, मक्का, उड़द व अरहर बीज वितरण की शुरुआत की गयी. अन्नपूर्णा बीज भंडार के संचालक अंकित कुमार ने बताया कि किसानों पर आर्थिक बोझ को कम करने के उद्देश्य से झारखंड सरकार द्वारा उक्त योजना चलायी जा रही है. 50 प्रतिशत अनुदानित मूल्य पर किसानों को बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. हाइब्रिड धान 188 रुपये 25 पैसे, हाइब्रिड मक्का 126 व 84 रुपये, उड़द 68 रुपये 25 पैसे, अरहर बीज 62 रुपए 50 पैसे किग्रा की अनुदानित दर सरकार द्वारा किसानों के लिए निर्धारित की गयी है. किसान उक्त योजना का लाभ उठा सकते हैं. उक्त योजना का लाभ लेने के लिए किसानों से आधार कार्ड की प्रति साथ लाने की अपील की गयी है. लाभुक शिविर में आकर सरकारी योजना का लाभ लें गारू. प्रखंड के धांगरटोला पंचायत सचिवालय में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना के तहत शिविर लगा. कार्यकम में बीडीओ अभय कुमार व सीओ दिनेश कुमार मिश्र ने ग्रामीणों को सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक होने की बात कही. उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ऐसे कार्यक्रम में शामिल हो कर लेने की अपील की. इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों से कई योजनाओं की मांग की. शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान, जन-धन खाता, विधवा पेंशन, विकालांग पेंशन, बीपीएल विश्वकर्मा योजना, स्वास्थ विभाग, शिक्षा विभाग समेत अन्य कई विभागों के स्टॉल में सरकार की योजनाओ की जानकारी दी गयी. शिविर में मिरचईया, अरमू, सुरकुमी व लुहुरटांड़ गांव के ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel