बालूमाथ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरिआव खुर्द गांव में शुक्रवार देर शाम तेज आंधी के बीच बारिश ने काफी तबाही मचायी. इससे दर्जनों पेड़ गिर गये हैं. बालू से लेजांग जाने वाला मुख्य पथ व बालू से रजवार जाने वाले पथ पर पेड़ गिरने के कारण सड़क जाम हो गया था. ग्रामीणों ने बताया कि आंधी इतनी तेज थी कि देखते ही देखते कई बड़े पेड़ उखड़ गये. जो किसान खेत में काम कर रहे थे, वे तेज आंधी के कारण इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान कई लोग गिरकर घायल भी हुए हैं. पेड़ गिरने से खेमलाल यादव के दो बैल घायल हो गये. तेज आंधी व बारिश के कारण कई घर व वाहनों को भी क्षति पहुंची है. शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने पेड़ काटकर सड़क से हटाया, तब जाकर आवागमन शुरू हो पाया. खनन विभाग ने बालू लदे दो ट्रैक्टर को पकड़ा
मनिका. थाना क्षेत्र के कुमंडीह रोड से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को खनन विभाग ने पकड़ा. उक्त बालू का जमुना नदी से उठाव किया गया था. मौके पर उपस्थित खान निरीक्षक पद्म लोचन ओहदार ने बताया कि एनजीटी की रोक बाद भी अवैध तरीके से बालू का उठाव किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि जब्त दोनों ट्रैक्टर और मालिकों के खिलाफ विधि संवत कार्रवाई की जायेगी. एक ट्रैक्टर मिथिलेश यादव तथा दूसरा उमेश ठाकुर का बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है