बरवाडीह. मध्य पूर्व रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे डिवीजन के डीआरएम उदय सिंह मीणा शनिवार को बरवाडीह पहुंचे. उन्होंने रेलवे स्टेशन के क्रू लॉबी पहुंचकर कामकाज का जायजा लिया. इस दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे डिवीजन से आने वाले रनिंग कर्मियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना. डीआरएम ने इस दौरान रेलवे की रनिंग रूम पहुंच किचन, बाथरूम समेत अन्य विधि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. रनिंग रूम में रह रहे लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए और बेहतर सुविधा मुहैया कराने की बात कही. निरीक्षण के क्रम में डीआरएम ने रेलवे द्वारा रनिंग कर्मियों के लिए चलाये जा रहे अनुदानित कैंटीन का जायजा लिया. श्री मीणा ने इस दौरान रनिंग कर्मियों के साथ कैंटीन में भोजन कर खाना की गुणवत्ता पर संतुष्टि जाहिर की. मौके पर स्टेशन प्रबंधक अनिल द्विवेदी, इंस्पेक्टर राकेश रंजन समेत कई अधिकारी मौजूद थे. लोजपा ने रामविलास पासवान की जयंती मनायी लातेहार. जिला मुख्यालय के बानपुर स्थित लोजपा कार्यालय में शनिवार को स्व रामविलास पासवान की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर सभी ने स्व रामविलास की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र पासवान, नागेंद्र प्रसाद, शिवनंदन पासवान, अर्जुन प्रजापति, मोती प्रसाद सोनी, धर्मवीर प्रजापति, दिलीप प्रसाद, दिनेश प्रसाद, योगेंद्र शुक्ला, अखिलेश प्रजापति, अशोक पासवान, लक्ष्मण कुमार, राजेश प्रसाद, नागेंद्र सिंह, बबलू कुमार, श्याम रजक, दरोगी राम, भोला प्रसाद समेत कई लाेग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है